Google Top Searches 2019: कबीर सिंह बनी 2019 की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म, लता मंगेशकर ने टॉप सेलिब्रिटीज में पाया दूसरा स्थान
शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी और लता मंगेशकर (Photo Credits: Instagram)

Google Top Searches 2019: साल 2020 की शुरुआत होने के में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं और गूगल ने बीते बुधवार को इस वार्स्व की टॉप सर्च ली पूरी लिस्ट को रिवील कर दिया है. इनमें इस साल के टॉप गाने, फिल्मों, पर्सनालिटीज, वॉट इज (What Is) समेत अन्य कई डाटा को शेयर किया है. इनमें क्रिकेट विश्वा कप 2019 (World Cup 2019) सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) दूसरे और चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) तीसरे स्थान पर पाया गया. इस सूचि में चौथे स्थान पर थी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) जो कि इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में भी रही है. हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम', 'जोकर' और 'कैप्टेन मार्वल' को पांचवां, आठवां और नौवां स्थान मिला है,

टॉप पर्सनालिटीज की अगर बात करें तो आईएएफ पायलट अभिनंदन वर्तामान (Abhinandan Varthaman) जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था, टॉप पर्सनालिटीज में पहले स्थान पर हैं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अपने स्वास्थ के कारण काफी चर्चा में थी और वो यहां दूसरे पोजीशन पर हैं. वहीं पटना के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) चौथे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: Time Magazine ने साल 2019 के प्रभावशाली हस्तियों की निकाली लिस्ट, टॉप 100 में मुकेश अंबानी सहित तीन भारतीय शामिल

इस लिस्ट में विक्की कौशल का नाम पांचवें स्थान पर है. अगर केवल भारतीय एक्टर्स की बात की जाए तो सबसे टॉप पर हैं. इसके बाद इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) जिन्हें हिमेश रेशमिया ने फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था, वो सातवें स्थान पर हैं. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) 8वें स्थान पर हैं. वहीं 'बिग बॉस 13' पार्टिसिपेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और कोएना मित्रा (Koena Mitra) 9वें और 10वें स्थान पर हैं.

इस लिस्ट पर डालें एक नजर-

ये रही इस साल की टॉप फिल्मों की लिस्ट:

1) कबीर सिंह (Kabir Singh)

2) एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame)

3) जोकर (Joker)

4) कैप्टन मार्वल (Captain Marvel)

5) सुपर 30 (Super 30)

6) मिशन मंगल (Mission Mangal)

7) गली बॉय (Gully Boy)

8) वॉर (War)

9) हाउसफुल 4 (Housefull 4)

10) उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

पेश है इस साल के टॉप गानों की लिस्ट: 

1) ले फोटो ले

2) तेरी मेरी कहानी

3) तेरी प्यारी प्यारी दो अखियाँ

4) वास्ते

5) कोका-कोला तू

6) गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे

7) पल पल दिल के पास

8) लडकी आंखे मारे

9) पायलिया बाजनी लाडो पिया

10) क्या बात है

आपको बता दें कि विश्वभर के सीर्चेस में 'वॉट इज' की लिस्ट में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' और सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को टॉप लिस्ट में शामिल हैं.