लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 61.12% हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में हुई बंपर वोटिंग
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दूसरे चरण के तहत 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की कुल 95 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आयी. चोपड़ा में तृणमूल (TMC) और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हुई. इस दौरान एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम टूट गई. दूसरी तरफ ओडिशा (Odisha) के गंजाम में वोट देने के लिए कतार में लगे 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. चुनाव आयोग (Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार पुरे देश में शाम 5 बजे तक 61.12 प्रतिशत मतदान हुआ.

ज्ञात हो कि दूसरे चरण (Second Phase) में 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर वोटरों में धन बांटे जाने के संदेह के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. वहीं, त्रिपुरा-पूर्व लोकसभा सीट (Lok Sabha) पर कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बंपर वोटिंग हुई है. 12 राज्यों में इतने फीसदी हुई वोटिंग. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 35.4 प्रतिशत मतदान हुआ दर्ज

असम 73.32%

बिहार 58.14%

छत्तीसगढ़ 68.70%

जम्‍मू-कश्‍मीर 43.37%

कर्नाटक 61.80%

महाराष्‍ट्र 55.37%

मणिपुर 74.69%

ओडिशा 57.41%

पुडुचेरी 72.40%

तमिलनाडु 61.52%

उत्तर प्रदेश 58.12%

पश्चिम बंगाल 75.27%

बताना चाहते है कि 5 राज्यों की 68 सीटें ऐसी हैं, जहां एनडीए-यूपीए में सीधा मुकाबला है. 3 राज्यों की 9 सीटों पर गठबंधन नहीं, बल्कि बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.

बता दें कि दूसरे चरण में हेमा मालिनी, राज बब्बर, तारिक अनवर, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंदगौडा, कोलार सीट से केएच मुनियप्पा और चिकबल्लापुर सीट से एम. वीरप्पा मोईली, टुमकुर लोकसभा सीट पर जद-एस के प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बंगलूरु साउथ से कांग्रेस (Congress) की किस्‍मत EVM में कैद हो गई है.