लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) एक कथित वीडियो में 'मोदी जी की सेना' कहते हुए नजर आए हैं. बताना चाहते है कि बुधवार को रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा (Jaya Prada) के समर्थन में आयोजित जनसभा के वायरल वीडियो में नकवी को 'मोदी जी की सेना' कहते हुए सुना गया. इससे पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अब मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस मिला है. दोनों ही नेताओं ने भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ कहकर संबोधित किया था.
कथित वीडियो के मुताबिक उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए जनसभा में कहा 'हमारी मिसाइलों ने, हमारे सुरक्षाबलों ने घुसकर के पूरे के पूरे इलाके को तबाह किया और उन आतंकवादियों को खाक में मिला दिया. यह भी पढ़े-मुख्तार अब्बास नकवी का प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस को इस राजनीतिक पर्यटन का फायदा नहीं मिलेगा
बता दें कि सीएम योगी के बयान पर AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने भी पलटवार किया था, उन्होंने कहा था कि योगी हिंदुस्तान की सेना को मोदी की सेना कहता है, उसे समझना चाहिए कि वो किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की सेना है.
हालांकि दूसरी तरफ मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने बातचीत में इसे सिरे से खारिज करते हुए बताया 'हमने कहा कि मेरी सेना, आपकी सेना, हर आदमी की सेना है. ऐसे करके बोला होगा.