Gadchiroli–Chimur Lok Sabha constituency 2019: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है अब बचे हैं तो दो चरण के चुनाव. इन दो चरणों का चुनाव 12 और 19 मई को होगा. वहीं चुनावी परिणाम 23 मई को आएंगे. वहीं इस कड़ी में महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली-चिमूर (Gadchiroli) का परिणाम सबसे पहले आएगा. महाराष्ट्र की गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 61.33 फीसदी मतदान हुआ. वोटिंग फीसदी से साफ है कि यहां पर लोगों ने जमकर वोटिंग की है.
बता दें कि गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा सीट (Gadchiroli–Chimur)पर इस बार कांटे की टक्कर है. एक तरफ जहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद अशोक नेते को एक बार फिर टिकट देकर मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से नामदेव उसेंडी को टिकट दिया था. वहीं बसपा हरिचंद्र नागौजी को उम्मीदवार बनाया है. पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि इस बार की जनता ने अपने मतदान का जमकर प्रयोग किया है.
साल 2014 पिछले चुनावा में बीजेपी के अशोक नेते ने 5,35,982 वोट हासिल किए थे. जबकि कांग्रेस के उसेंडी को 2,99,112 वोट मिले थे. गढ़चिरौली जिले की आरमोरी, अहेरी और गढ़चिरौली, चंद्रपूर जिले की चिमूर और ब्रम्हपुरी सीट और गोंदिया जिले की आमगाव सीट से मिलकर बनी है. बता दें कि 23 मई को चुनाव परिणाम आएंगे.