Lok Sabha Elections 2024: 26 अप्रैल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर 54.83 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. शाम छह बजे के बाद भी कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गयी थीं.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि अंतिम परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Meghalaya: मेघालय के डिप्टी सीएम के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया, कोई हताहत नहीं
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में द्वितीय चरण के मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य से प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 8852 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया. उनके अनुसार इसके अतिरिक्त 967 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की गई.
उन्होंने बताया कि 469 वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं पांच बजे तक कुल 48 बैलेट यूनिट, 48 कन्ट्रोल यूनिट एवं 208 वीवीपैट बदले गये. उनका कहना था कि द्वितीय चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अलीगढ़ में 56.62 प्रतिशत, अमरोहा में 64.02 फीसद, बागपत में 55.97 फीसद, बुलंदशहर में 55.79 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 53.06 फीसद, गाजियाबाद में 49.65 फीसद, मथुरा में 49.29 फीसद और मेरठ में 58.70 फीसद मतदान हुआ है.
रिनवा ने बताया कि दूसरे चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी थे, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिलाएं थीं. उन्होंने बताया कि संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.
दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में ‘‘रामायण’’ धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभा चुके भाजपा के अरुण गोविल (मेरठ), अभिनेत्री हेमा मालिनी (मथुरा), पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) और अतुल गर्ग (गाजियाबाद) शामिल हैं. इनके अलावा इनमें कांग्रेस के दानिश अली (अमरोहा), राष्ट्रीय लोक दल के राजकुमार सांगवान (बागपत) और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह (अलीगढ़) भी शामिल हैं.
इन सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है. मथुरा में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने पत्रकारों से कहा ''मोदी जी, योगी जी और अमित शाह जी, इन तीनों ने देश के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है. वे हमारे साथ हैं और हम जीत रहे हैं, कोई समस्या नहीं है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)