लोकसभा चुनाव 2024: TMC के 42 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, देखें कौन कहां से ठोंकेगा ताल

लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है.

यहां देखें उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

 

लोकसभा सीट TMC उम्मीदवार
कूचबिहार जगदीश च बसुनिया
अलीपुरद्वार प्रकाशचिक बराई
जलपाईगुड़ी निर्मल च रॉय
दार्जिलिंग गोपाल लामा
रायगंज कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट बिप्लब मित्रा
मालदा उत्तर प्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिण शहनाज अली राहयान
जंगीपुर खलीलुर्रहमान
बेरहामपुर यूसुफ पठान
कृष्णानगर मोहुआ मोइत्रा
राणाघाट मुकुटमोनी अधिकारी
बोंगाओ विश्वजीत दास
बारासात डॉ. काकली घोष दस्तीदार
डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी
जादवपुर सयानी घोष
कोलकाता उत्तर सुदीप बनर्जी
हावड़ा प्रसून बनर्जी
उलुबेरिया सजदा अहमद
हुगली रचना बनर्जी
घाटल दीपक अधिकारी
झारग्राम कालीपदा सोरेन
मेदिनीपुर जून मालिया
पुरिलिया शांतिराम महतो
बांकुरा अरूप चक्रवर्ती
बर्धमान पश्चिम डॉ. सरमिला सरकार
दुर्गापुर कीर्ति आजाद
आसनसोल शत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर असित कुमार मल
बीरभूम शताब्दी रॉय
बिष्णुपुर सुजाता खान
आरामबाग मिताली बाग
कोलकाता दक्षिण माला रॉय
बराकपुर पार्थ भौमिक
कृष्णानगर महुआ मोइत्रा
हुगली सुपरस्टार अभिनेत्री रचना बनर्जी
बशीरहाट हाजी नुरुल इस्लाम
तमलुक गायक देबांग्शु भट्टाचार्जी

लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं, लेकिन सबके मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर चुनाव तारीखों का ऐलान कब तक होगा. इस बीच खबर है कि आम चुनाव की घोषणा अगले हफ्ते के अंत तक हो सकती है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनाव पूर्व मीटिंग का दौर भी 12 मार्च को खत्म हो जाएगा. इसके बाद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इस बार भी आम चुनाव सात-आठ चरणों में हो सकते हैं.