
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है. पहले चरण की वोटिंग (Voting) से पहले सोमवार को न्यूज चैनल टाइम्स नाउ-वीएमआर (Times Now-VMR) का ओपिनियन पोल (Opinion Poll) सामने आया है. ओपिनियन पोल के अनुसार, देश की 543 सीटों पर किए गए इस सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) को 279 सीटें, कांग्रेस (Congress) नीत यूपीए (UPA) को 149 और अन्य के खाते में 115 सीटें आ रही हैं. टाइम्स नाउ-वीएमआर के अनुसार, यह ओपिनियन पोल 22 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच किया गया था.
उत्तर प्रदेश-
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को 27 और बीजेपी नीत वाले एनडीए गठबंधन को 50 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस नीत यूपीए को 3 सीटें मिल सकती हैं.
बिहार-
बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार, यहां बीजेपी नीत एनडीए गंठबंधन को 40 में से 29 सीटें मिलती नजर आ रही हैं वहीं कांग्रेस नीत महागठबंधन को महज 11 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं.
महाराष्ट्र-
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार, महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी के एनडीए वाले गठबंधन को 38 और कांग्रेस नीत यूपीए को महज 10 सीटें मिलती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: ABP/नीलसन सर्वे का दावा- उत्तर प्रदेश में NDA और महागठबंधन के बीच होगी कांटे की टक्कर, हार सकते हैं ये दिग्गज
राजस्थान-
ओपिनियन पोल के मुताबिक, राजस्थान की 25 सीटों में से कांग्रेस को 7 और बीजेपी को 18 सीटें मिलती दिख रही हैं.
गुजरात-
ओपनियन पोल के मुताबिक, गुजरात की 26 सीटों में से बीजेपी को 22 और कांग्रेस को 4 सीटें मिल सकती हैं.
बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.