लोकसभा चुनाव 2019 : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पटना के राजेंद्रनगर स्थित मतदान केंद्र संख्या 49 पर मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि पहले चुनाव के दौरान हिंसा होती थी, लेकिन आज चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं.
उन्होंने साथ ही बिहार में महागठबंधन का खाता नहीं खोलने का दावा करते हुए कहा कि बिहार के मतदाता राजग को दोबारा मौका देंगे. उन्होंने पुराने दिनों की बात करते हुए कहा, "पहले चुनाव के दौरान हिंसा होती थी. 'बूथ कैप्चरिंग' शब्द बिहार की देन है. आज चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है."
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी बोले, आतंकवाद का समर्थन करने वालों को जनता परास्त करेगी
उन्होंने कहा, "ईवीएम पर सवाल उठाकर वे फिर से बैलट पेपर वाले दिन लाना चाहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा." उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की. अंतिम चरण के तहत बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.