मध्यप्रदेश: स्मृति ईरानी ने रैली में पूछा- किसानों का कर्ज माफ हुआ, भीड़ चिल्लाकर बोली- हां हो गया, देखें VIDEO
स्मृति ईरानी (Photo Credits-ANI)

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) छठे चरण यानी 12 मई को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव प्रचार कर रही थीं. चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर किया गया वार उन पर उल्टा पड़ गया. दरअसल, मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनावी वादे का जिक्र किया. उन्होंने पूछा, 'क्या वास्तव में राहुल गांधी ने अपना वादा पूरा किया और कर्ज माफ कर दिया.' इसके बाद जनसभा में मौजूद भीड़ चिल्लाने लगी, 'हां, हो गया.'

स्मृति ईरानी ने फिर यह सवाल किया, भीड़ ने भी वह जवाब दिया, 'हां, हो गया.' इसका वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस ने टि्वटर पर शेयर किया है. बताया जाता है कि भीड़ आधे मिनट तक चिल्लाती रही, जिसके कारण स्मृति ईरानी को अपना भाषण रोकने पर मजबूर होना पड़ा. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें-

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच अक्सर कर्जमाफी को लेकर बहस होती रहती है. बीजेपी लगातार दावा करती रही है कि राहुल गांधी ने किसानों से जो वादे किए थे उसे अब तक पूरा नहीं किया. बता दें कि छठे चरण का मतदान 12 मई को होने के बाद सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.