राहुल गांधी में पीएम बनने की सभी खूबियां, बहुमत मिला तो वही बनेंगे प्रधानमंत्री: शशि थरूर
शशि थरूर, राहुल गांधी (Photo Credit-Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) की तैयारी सियासी गलियारों में जोर-शोर से चल रही है. एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) जहां इस चुनाव में वापसी के लिए दम भर रही है, वहीं कांग्रेस (Congress) अन्य विपक्षी दलों के साथ महागठबंधन करके बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की जद्दोजहत में जुटी है. महागठबंधन से पीएम के विकल्प के रूप में विपक्ष किसे जनता के सामने रखेगी यह बड़ा सवाल है. कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम मोदी के समक्ष मैदान में उतारना चाहती है. इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी में एक उत्कृष्ट प्रधानमंत्री बनने की सभी खूबियां हैं.

थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर 2019 के चुनाव के बाद पार्टी और सहयोगी दल संयुक्त रूप से फैसला ले सकते हैं. थरूर ने कहा कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों ने यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस अभी भी पूरे देश में उपस्थिति रखने वाली एकमात्र राजनीतिक पार्टी है और राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन के लिए स्वभाविक आधार होगी.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को PM पद का उमीदवार बनाएं जाने के सवाल पर जिग्नेश मेवाणी का गोलमोल जवाब

राहुल गांधी होंगे हमारे प्रधानमंत्री 

राहुल गांधी की तारीफों में कसीदे पढ़ते हुए शशि थरूर ने कहा, ‘राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हमारे नेता हैं, जिसका मतलब है कि अगर कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो वे प्रधानमंत्री होंगे. थरूर ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस गठबंधन सरकार में है तो जाहिर है कि उम्मीदवार पर सहमति बनाने के लिए गठबंधन के अन्य दलों के साथ चर्चा की जाएगी'. उन्होंने कहा कि यह ‘संयुक्त फैसला' होगा और चुनाव नतीजों के बाद ही इस पर चर्चा होने की संभावना है.

पीएम के लिए उम्मीदों पर खरे उतरते हैं राहुल 

थरूर ने कहा, ‘निजी स्तर पर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कई चर्चाएं हुईं, राहुल गांधी के नेतृत्व की समावेशी शैली, राजनीतिक रूप से विभाजित जन तक पहुंचने की इच्छा, समाज के पीड़ित तबकों के प्रति संवेदनाएं, देश के अनेकवादी ताने बाने को लेकर प्रतिबद्धता के साथ विनम्रता और उल्लेखनीय जागरूकता से साफ है कि वह इस पद की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं.

यह भी पढ़ें- देश का मूड: UP में अगर नहीं हुआ महागठबंधन तो पीएम मोदी की राह होगी आसान, NDA को मिलेगा पूर्ण बहुमत

स्टालिन ने भी राहुल को बताया था पीएम योग्य 

बता दें कि इससे पहले द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भी देश के अगले के लिए प्रधानमंत्री के लिए राहुल गांधी का नाम सामने रखा था. स्टालिन ने कहा था "मैं प्रस्तावित करता हूं, हम दिल्ली में एक नया प्रधानमंत्री बैठाएंगे. मैं तमिलनाडु से राहुल गांधी की उम्मीदवारी का प्रस्ताव करता हूं." स्टालिन ने कहा कि राहुल गांधी के पास फासिस्ट नरेंद्र मोदी को हराने की क्षमता है. उन्होंने घोषणा की, "हम राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करेंगे."