लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के दिग्गज नेता राशिद अल्वी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, पार्टी ने अमरोहा से दिया था टिकट
राशिद अल्वी (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: लोकसभा चुनावों में बीजेपी को टक्कर देना कांग्रेस (Congress) के लिए आसान नहीं होगा. इस बीच टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में अंदरूनी कलह की खबरे भी आ रही है. इसमें सबसे ताजा नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) का है. बताया जा रहा है कि उन्होंने मनपसंद जगह से टिकट नहीं मिलने से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता राशिद अल्वी को उत्तर प्रदेश के अमरोहा से टिकट दिया गया था. अल्वी वर्ष 1999 से 2004 तक लोकसभा सदस्य रहे हैं । इसके अलावा वह दो बार उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़े- सीएम योगी ने सहारनपुर में भरा दम, कहा- आप BJP को जिताएंगे या अजहर मसूद की जुबान बोलने वाले को?

कांग्रेस द्वारा शनिवार देर शाम जारी सूची के अनुसार राशिद अल्वी को अमरोहा से, महेश पाठक को मथुरा से और कुंवर सर्वराज सिंह को आंवला से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं अमरोहा लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली को बनाया गया है. मूल रूप से हापुड़ के रहने वाले कुंवर दानिश अली दक्षिण भारत में कांग्रेस व जेडीएस गठबंधन समन्वय समिति के संचालक थे. वे हाल ही में बीएसपी में शामिल हुए थे.