लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में कांग्रेस और आप के गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार, राहुल गांधी आज ले सकते हैं अंतिम फैसला
अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के गठबंधन पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. गठबंधन के इस सवाल का अंतिम जवाब आज कांग्रेस की तरफ से आ सकता है. कांग्रेस महासचिव और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार शाम तक फैसला कर सकते हैं कि बीजेपी को दिल्ली में रोकने के लिए 'आप' से गठबंधन होगा या नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन पर फैसला लेने के लिए आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद रहेंगे.

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गठबंधन के पक्ष में हैं. इसके लिए कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं में एक सर्वे और ऑपिनियन पोल करवाया. इसमें गठबंधन करने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को फायदा होते हुए दिखाया. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से अपने फैसले पर दोबारा से विचार करने के लिए कहा. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आप के साथ गठबंधन पर अंतिम फैसला ले सकती है. यह भी पढ़ें- बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, संबित पात्रा ने पूछा- गांधी परिवार कोई काम नहीं करता फिर कहां से आई खरबों की संपत्ति?

आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस और आप के गठबंधन पर सस्पेंस भले ही बरकरार है लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली की सातों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है और चुनाव अभियान भी शुरू कर दिया. लेकिन सूत्रों का मानना है कि दोनों पार्टियों में अभी भी गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है.

गौरतलब है कि एक तरफ दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित आप से गठबंधन पर साफ तौर से मना कर चुकी है तो वहीं दिल्ली पार्टी प्रभारी पीसी चाको इसके पक्ष में हैं. पीसी चाको ने कॉल करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गठबंधन पर राय भी मांगी थी. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वह गठबंधन करना चाहते हैं, दोनों ही दलों के कुछ वरिष्ठ नेता पर्दे के पीछे अभी भी बातचीत में जुटे है जिस पर सोमवार शाम तक अंतिम फैसला आ सकता है.