लोकसभा चुनाव 2019 में अब कुछ ही समय बचा है. इस बीच राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इस दौरान पात्रा ने गांधी परिवार की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े किए. पात्रा ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार तो कोई काम नहीं करता. फिर ये अरबों-खरबों की संपत्ति कहां से आई? इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर कथित रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप भी लगाए.
संबित पात्रा ने कहा, दिल्ली के महरौली में फॉर्म हाउस है, जिसके मालिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हैं. इस फार्म हाउस का नाम इंदिरा गांधी रखा गया है. 2010 में इस फार्म हाउस को रेंट में दिया जाता है. एफटीआईएल को रेंट पर दिया गया था. 6.7 लाख रुपये प्रति महीने किराया दिया गया. इसका 40.20 लाख रुपये चेक के रूप में लिया गया है. ये पैसा बिना टैक्स का है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- आपके राज में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी हम गोली खिला रहे हैं
ये परिवार कोई काम नहीं करते लेकिन करोड़ों खरबों रुपये कहाँ से आ जाते है, ये ख़ुलासा आज हम करेंगे: श्री @sambitswaraj pic.twitter.com/yv3JIy38mo
— BJP (@BJP4India) March 24, 2019
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'हिंदुस्तान की राजनीति में राहुल गांधी किस प्रकार के एसेट हैं, वो सब जानते हैं. कई बार उनको 'नॉन परफॉर्मिंग एसेट' के बारे में भी बताया गया है. पात्रा ने कहा 'गांधी परिवार ने कालेधन को सफेद करने का काम किया है. राहुल प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा ने संदिग्ध लैंड डील की. पात्रा ने कहा राहुल और राबर्ट दोनों एक हैं. असली गुनहगार राहुल गांधी हैं.