लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- समाजवादी पार्टी ने मायावती को दिया धोखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

प्रतापगढ़:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बहन जी (मायावती) को धोखा दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज (शनिवार को) यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, "कांग्रेस के नेता खुशी-खुशी समाजवादी पार्टी की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं. मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, कांग्रेस को कोसती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी कांग्रेस पर नरमी दिखाती है."

उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए दो धुर विरोधी दल गले मिले. इनकी दोस्ती में तो अब दम नहीं दिख रहा है. यहां पर समाजवादी पार्टी ने बहन जी को ऐसा धोखा दिया है, जो उन्हें समझ में नहीं आ रहा है."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाल्मीकि नगर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने ठान लिया है कि विकास के आगे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है. इन महामिलावटी लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब चुनाव बचाने के लिए कौन सा खेल खेला जाए.

उन्होंने कहा, "महामिलावट के इस पंजे के पांच भयानक खतरे हैं. पहला खतरा भ्रष्टाचार, दूसरा खतरा अस्थिरता, तीसरा खतरा जातिवाद, चौथा खतरा वंशवाद, पांचवा खतरा कुशासन. लोगों को इनसे बचना होगा."