उत्तर प्रदेश (UP)के पश्चिमी आठ जिलों समेत पूरे भारत में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा और सहारनपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. दूसरे चरण की 16 सीटों के चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का दूसरा दौरा और तीसरी सभा होगी. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद होंगे. अमरोहा लोकसभा के गजरौला स्थित जनकपुरी में रैली करेंगे.
उत्तर प्रदेश की रैली के बाद नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के देहरादून में भी चुनावी सभा करेंगे. रैली के मद्दे नजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. वहीं कांग्रेस भी ताबड़तोड़ रैली कर जीत के लिए वोट मांगेगी. बता दें कि कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी गाजियाबाद में शुक्रवार को रोड शो करेंगीं. गाजियाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में इस दौरान प्रियंका वोट मांगेंगीं.
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग को बताया मार्गदर्शक मंत्र, कही ये बड़ी बात
कांग्रेस नेता जिन लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए जा रहे हैं, इन सभी सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण के लिए प्रचार नौ अप्रैल को खत्म हो जाएगा। ऐसे में, प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले कांग्रेस नेताओं की रैली काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा.