प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) पहुंचे. पीएम मोदी ने अंबेडकर नगर में रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) व बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाहे एसपी हो, बीएसपी हो या फिर कांग्रेस हो, इनकी सच्चाई जानना जरूरी है. बहन जी ने बाबासाहेब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) के नाम का इस्तेमाल किया लेकिन मायावती ने उनके सिद्धांतों के उलट सारे काम किए. एसपी ने लोहिया जी के नाम का इस्तेमाल किया लेकिन उन्होंने यूपी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बर्बाद कर दिया. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि आप इतना प्यार दिखाते हैं, उधर एसपी-बीएसपी वालों का ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ जाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि कोई गरीब अपने बच्चों को गरीब नहीं देखना चाहता. कोई चायवाला ये नहीं सोचता कि उसका बच्चा बड़ा होकर चायवाला बने. कोई रेहड़ीवाला ये नहीं सोचता कि उसका बच्चा बड़ा होकर रेहड़ी चलाए. कोई सब्जी बेचने वाली ये नहीं सोचती कि उसका बच्चा बड़ा होकर सब्जी बेचे. उन्होंने कहा कि गरीब आगे बढ़ना चाहता है, मजदूर आगे बढ़ना चाहता है. उसे आवश्यकता होती है एक संबल की. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज अयोध्या में करेंगे रैली लेकिन मंदिरों से रहेंगे दूर
PM Narendra Modi in Ambedkar Nagar: Aap itna pyaar dikhate hain, udhar SP-BSP walon ka BP badh jata hai. pic.twitter.com/tYjHDnO6gX
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
PM Modi in Ambedkar Nagar: Gareeb aage badhna chahta hai, mazdoor aage badhna chahta hai. Usey awshyakta hoti hai ek sambal ki. https://t.co/q0N9M1Am7K
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
पीएम मोदी ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे, देखें वीडियो-
#WATCH Prime Minister Narendra Modi chants "Jai Shri Ram" and "Bharat Mata ki jai" after ending his speech at a rally in Ambedkar Nagar #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/gWozmTv9HW
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि एसपी-बीएसपी और कांग्रेस का आतंक पर नरमी का पुराना रिकॉर्ड रहा है. हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं और ये वोट के लिए उनको छोड़ देते थे. आज ये सभी महामिलावटी फिर से केंद्र में एक मजबूर सरकार बनाने के चक्कर में हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले अयोध्या, फैजाबाद और अन्य जगह कैसे-कैसे धमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते हैं. वो दिन हम कैसे भूल सकते हैं जब आए दिन भारत में हमला होता था. बीते पांच वर्ष में इस तरह के धमाकों की खबर आनी बंद हो गई हैं.