प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को अयोध्या (Ayodhya) में एक रैली को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने यह जानकारी दी. यह शहर राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बीजेपी और उसके हिंदुत्व सहयोगियों के आंदोलन का केंद्र रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि यह रैली लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में पीएम मोदी की चुनाव प्रचार मुहिम का हिस्सा होगी. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर या अस्थायी राम मंदिर नहीं जाएंगे. अयोध्या जिले के जिस रामपुर गांव में पीएम मोदी रैली करेंगे उसकी अयोध्या से दूरी करीब तीस किलोमीटर है.
उधर, समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की बुधवार को अयोध्या के पास एक साझा रैली भी है. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी बुधवार को उत्तर प्रदेश में होंगे. वे सीतापुर और बाराबंकी में रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के बाद मध्य प्रदेश में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट, नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवे चरण का चुनाव छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.