लोकसभा चुनाव 2019: अलीगढ़ में बोले पीएम मोदी- बाबा साहेब की कृपा से चायवाला प्रधानमंत्री बना
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये बाबा साहेब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) के संविधान की ताकत है कि आज वंचित-शोषित समाज से निकल कर देश के राष्ट्रपति (President) पद पर एक सज्जन बैठे हैं. गांव किसान का सामान्य परिवार से उप-राष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की कृपा है कि एक चायवाला (Chaiwala) पीएम बना है. उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर सरकार चलाई है.

पीएम मोदी ने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जिसका फायदा सबको हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने बाबा साहब के बताए रास्ते पर तो काम किया ही है, उनको देश के इतिहास में वो सम्मान देने का भी प्रयास किया है, जिसके वो हकदार थे. उन्होंने कहा कि बाबा साहब से जुड़े 5 स्थानों को हमारी सरकार पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर रही है. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के कठुआ से पीएम मोदी ने कांग्रेस-पीडीपी को घेरा, कहा- मैं न झुकता हूं न बिकता हूं, देश में दो विधान- दो प्रधान नहीं चलेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते, उन्हें भी धोखा दे दिया गया. कुछ लोगो को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार और रिश्तेदार. उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए, ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है. पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है.

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.