लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi0 रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ (Kathua) पहुंचे. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा मैं मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवार से कहना चाहता हूं कि मैं मोदी हूं...मैं न झुकता हूं न बिकता हूं. कांग्रेस का खून संक्रमित हो चुका है. कांग्रेस जम्मू कश्मीर से सेना हटाना चाहती है. कांग्रेस पाकिस्तान से बात करना चाहती है. कांग्रेस अफस्पा हटाना चाहती है, वो हमारी सेना का मनोबल गिराना चाहती है. कांग्रेस लोगों का भरोसा खो चुकी है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के चलते ही मेरे कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को अपना ही घर छोड़ना पड़ा. कांग्रेस और उसके साथियों को अपने वोटबैंक की इतनी चिंता थी कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार उन्होंने देखकर भी अनदेखे कर दिए. न्याय का ढोंग करने वाली कांग्रेस, क्या कभी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिला पाई? क्या कभी 84 के दंगों में मारे गए सिख भाई-बहनों,बहू-बेटियों को कांग्रेस न्याय दिला पाई.
PM Narendra Modi in Kathua, J&K: Due to the policies of Congress, Kashmiri Pandits had to leave their own home. Congress and their friends were so worried about their vote bank that they overlooked the atrocities on Kashmiri Pandits. pic.twitter.com/0iD2vfpl8f
— ANI (@ANI) April 14, 2019
PM Narendra Modi in Kathua, J&K: I would like to ask Congress, who would do justice when they did injustice for 60 years? Will Congress ever be able to provide justice to Kashmiri Pandits? Will they be able to provide justice to those massacred in 1984 riots? https://t.co/LnCopFXuXN
— ANI (@ANI) April 14, 2019
दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे
पीएम मोदी यही वो धरती है, यही वो जगह है जहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था. देश विरोधी हर ताकत को उन्होंने ललकारा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, और दो निशान नहीं चलेंगे. अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार ने जम्मू कश्मीर की तीन पीढ़ियों की जिंदगी बर्बाद की. इनके हटने के बाद ही जम्मू कश्मीर की किस्मत चमक सकती है. वे अपना पूरा कुनबा मैदान में उतार लें, जितनी मर्जी गाली दें लेकिन वे देश को नहीं तोड़ पाएंगे.
राजनीति और राष्ट्रवाद अलग-अलग
पीएम ने कहा कि देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है. महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है. पीएम ने कहा राजनीति अपनी जगह होती है, चुनाव अपनी जगह है, नेता भी आते जाते रहते हैं, लेकिन हमारा ये देश हमेशा रहेगा. ये देश है तभी राष्ट्र रक्षा का भाव है, राष्ट्रवाद है.
भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण में सिद्ध किया है. जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है. इस दौरान पीएम ने पाकिस्तान पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर बम की हवा निकल गई है. पीएम ने कहा कि ये नया हिंदुस्तान है, आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारेगा. आपका ये चौकीदार आप सभी की सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के लिए पूरी ईमानदारी से जुटा है. 2014 में जो वोट आपने दिया, उससे सीमा से सटे परिवारों को आरक्षण का लाभ मिल पाया है.