कोलकाता: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के सभी चरणों का मतदान रविवार को खत्म हो गया. सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कुल 59 सीटों के लिए लोगों ने वोट डाले. इसमें पश्चिम बंगाल की कुल नौ संसदीय सीटों पर वोट पड़े. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद बीजेपी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अपने भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के साथ 208 दक्षिण कोलकाता संसदीय क्षेत्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि सुबह से जो अत्याचार बीजेपी कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ ने मतदान के दौरान हमारे राज्य में किया है, वह मैंने पहले कभी नहीं देखा है.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee after casting her vote: Since morning the torture that BJP workers and CRPF have done during polling in our state, I have never seen it before. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Oev54FJ8ZZ
— ANI (@ANI) May 19, 2019
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की नौ सीटों- बसीरहाट, बारासत, दमदम, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जयनगर, जाधवपुर, कोलकाता नार्थ और कोलकाता साउथ पर आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ.
पश्चिम बंगाल में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में खराबी के कारण कई मतदान केन्द्रों पर वोटिंग प्रक्रिया प्रभावित हुई. वहीं बाराशात और बशीरहाट में कुछ हिंसा की भी खबरे है. गौरतलब हो कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित कई दलों ने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान केंद्रीय बल (CRPF) को तैनात करने का आग्रह किया था.