मुंबई: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) के ऐलान के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी (Maharashtra BJP) को तगड़ा झटका लग सकता है. महाराष्ट्र से बीजेपी कोटा के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े (Sanjay Kakade) जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें पुणे से चुनावी दंगल में उतार सकती हैं. अगर काकड़े कांग्रेस में शामिल होते हैं तो ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका होगा. संजय काकड़े की पुणे की सियासत में अच्छी पकड़ है. पुणे महानगरपालिका चुनावों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. ऐसा बताया जाता है कि उन्ही के समर्थकों को बीजेपी ने सबसे ज्यादा टिकट दिए थे और वे जीते भी थे.
बहरहाल, रविवार को राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने रविवार को कहा, 'मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए मैंने तय किया है कि मैं जल्द ही कांग्रेस में शामिल होऊंगा. मैं राहुल गांधी के निर्देशों पर काम करूंगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मेरे विचारों का स्वागत किया हैं. अगर काकड़े कांग्रेस ज्वाइन करते हैं तो इसका फायदा उनके गठबंधन को पुरे पश्चिमी महाराष्ट्र में हो सकता हैं.
पिछले साल दिसम्बर में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली हार को काकडे ने पार्टी के लिए चेतावनी बताया था. उन्होंने पार्टी को चुनाव में अपने प्रदर्शन पर आत्मावलोकन करने की भी सलाह दी थी. काकड़े ने कहा था, ‘‘बीजेपी अब तक मंदिर – मस्जिद, शहरों का नाम परिवर्तन, जातिगत राजनीति करती रही है. यदि हम बहुत कम सीटों के अंतर से मध्य प्रदेश जीत भी जाते हैं तो भी मैं इसे हमारी हार कहुंगा.’’
यह भी पढ़े: वो 3 नेता जो देश का अगला पीएम बनाने में निभा सकते हैं अहम भूमिका
अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें पुणे से टिकट देती है तो वह बीजेपी सांसद अनिल शिरोले के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. शिरोले पिछले आम चुनावों में 3,15,769 वोटों से जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के विश्वजीत कदम को हराया था. 2009 में कांग्रेस के सुरेश कलमाड़ी इस सीट से सांसद बने थे.