बिहार के नवादा की जगह बेगूसराय ( Begusarai) संसदीय क्षेत्र से लोकसभा टिकट मिलने को लेकर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की नाराजगी अब जगजाहिर हो चुका है. अपनी पसंद की जगह से सीट न मिलने की नाराजगी गिरिराज सिंह खुद जाहिर कर चुके हैं, गिरिराज का कहना है कि वह पार्टी के नेतृत्व से नाराज़ हैं. इसी बीच बेगूसराय लोकसभा सीट से CPI से चुनाव लड़ने वाले जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने गिरिराज पर तंज कसा है. कन्हैया कुमार ने ट्वीट लिखा, बताइए, लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा-मन्त्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए. मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम (vannakam).
वहीं गिरिराज सिंह पहले तो दबी जुबान में बेगूसराय से चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने खुलकर कह दिया है कि मेरे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंची है क्योंकि बिहार में किसी भी सासंद की सीट नहीं बदली गई है. मुझसे बिना पूछे इसका फैसला लिया गया. बिहार बीजेपी नेतृत्व को मुझे बताना चाहिए कि ऐसा क्यों किया गया. बेगूसराय से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मगर मैं अपने आत्म-सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: क्या गिरिराज सिंह को नवादा से बेदखल कर नीतीश कुमार ने पूरा किया अपना बदला?
बताइए, लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा-मन्त्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए।
मन्त्री जी ने तो कह दिया “बेगूसराय को वणक्कम” 😝 https://t.co/HKXmu2hXt8
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) March 26, 2019
गौरतलब हो कि, बेगूसराय से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में होंगे तो वहीं बिहार महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के तनवीर हसन यहां से चुनाव लड़ेंगे. हसन को फिर से बेगूसराय से चुनाव मैदान में उतारा गया है. हसन 2014 में चुनाव हार गए थे. अगर गिरिराज बेगूसराय से मैदान में उतरते हैं तो इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होगा.
बता दें कि बिहार (Bihar) की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी और जेडीयू (JDU) 17- 17 तथा लोजपा (LJP) छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा पहले ही कर चुकी थी. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे. 23 मई को मतगणना होगी.