लोकसभा चुनाव 2019: अगर हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते है तो तीन राज्य जीत कर हारने वाले राहुल को क्या कहेंगे?
राहुल गांधी (Photo Credits- PTI/File)

नई दिल्ली. कांग्रेस ने पांच महीने पहले ही राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी इस जीत को भुनाने में पूरी तरह नाकाम रही. रुझानों के अनुसार इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस (Congress) का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश और राजस्थान (Rajasthan) की एक-एक सीट और छत्तीसगढ़ की दो सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. मध्य प्रदेश (MP) की 29 सीटों में से 28 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगे है, वहीं जिस एक सीट पर कांग्रेस (Congress) आगे है, वह मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री कमलनाथ की परंपरागत सीट छिंदवाड़ा है. इस बार इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर कमलनाथ (Kamal Nath) के बेटे नकुल नाथ आगे बने हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ अगर राजस्थान (Rajasthan) की बात करें तो वहां भी मध्य प्रदेश जैसा ही कांग्रेस का हाल है. राजस्थान की 25 सीटों में से 24 पर भाजपा (BJP) आगे हैं, वहीं कांग्रेस (Congress) ने सिर्फ टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर बढ़त बनाई हुई है. इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर नमो नारायण मीणा चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े-अमेठी लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे: रुझान में कभी राहुल गांधी तो कभी स्मृति ईरानी आगे, दोनों में काटें की टक्कर

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी (BJP) को मिली बढ़त के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि ये मोदी लहर नहीं मोदी की सुनामी थी. इस सुनामी ने सभी समीकरण जात-पात सब को ध्वस्त कर दिया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अब अपनी भाषा सुधार लेनी चाहिए. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को अब दादागिरी छोड़ देनी चाहिए. मोदी की इस सुनामी के बाद अब कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Govt) को सोचना पड़ेगा क्योंकि उनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसक चुकी है. यह भी पढ़े-अमेठी से पिछड़ने के बाद राहुल गांधी से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी

ज्ञात हो कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में भाजपा ने यहां सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की 11 में से 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बढ़त बना रखी है. जबकि कांग्रेस (Congress) केवल दो सीटों पर आगे दिख रही है. ये दो सीटें महासमुंद और बस्तर हैं. महासमुंद से कांग्रेस के धनेंद्र साहू और बस्तर से दीपक बैज कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.