अमेठी से पिछड़ने के बाद राहुल गांधी से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA 330 का आकंडा पार कर चुकी है. वहीं कांग्रेस नीत UPA मात्र 92 सीटों पर ही सिमटती नजर आ रही है. मोदी लहर के सामने एक बार फिर पूरा विपक्ष पस्त नजर आ रहा है. राहुल गांधी भी अपनी अमेठी सीट से हाथ धोते नजर आ रहे हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी यहां राहुल गांधी से कई आगे चल रही हैं.

इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका (Priyanka Gandhi) गांधी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर उनसे मिलने पहुंची है. इस मुलाकात में चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा होगी. बता दें प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी के लिए लगातार यूपी से लेकर वायनाड तक प्रचार किया था. बावजूद पूरे दम-खम के कांग्रेस इस बार अपने गढ़ अमेठी से हारने वाली है.

कांग्रेस के साथ ही पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी परंपरागत सीट अमेठी (Amethi) से पीछे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी और केरल की वायनाड (Wayanad) सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी अमेठी सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कांग्रेस अध्यक्ष से आगे चल रही हैं.

अमेठी से 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के अलावा 25 और कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनमें कोई बड़ी पार्टी का उम्मीदवार नहीं है इसलिए ये समझा जा सकता है कि हार और जीत का फैसला राहुल और स्मृति के बीच ही होगा.