अजमेर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
भागीरथ चौधरी और रिज्जू झुनझुनवाला (Photo Credits: Facebook)

राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. जिन सीटों पर चौथे चरण 29 अप्रैल और पांचवें चरण 6 मई को मतदान हुआ था. इन वोटों की गिनती 23 मई सुबह 8 बजे से शुरू है. इन सीटों में अजमेर लोकसभा सीट (Rajasthan Lok Sabha Elections Seat) के रुझान आने शुरू हो गए है. अजमेर की इस सीट से बीजेपी ने भागीरथ चौधरी (Bhagirath Choudh) को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने रिज्जू झुनझुनवाला (Riju Jhunjhunwala) को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव 2014 में मोदी लहर के समय बीजेपी ने सांवरलाल जाट को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. जिनके सामने कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट चुनाव मैदान में थे. जिन्हें डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अजमेर सीट पर बीजेपी के सांवरलाल जाट ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के सचिन पायलट को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हराया था. सांवरलाल जाट के निधन के बाद साल 2018 में अजमेर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के रघु शर्मा सांसद चुने गए. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने रघु शर्मा के बजाय रिज्जू झुनझुनवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनका मुकाबला बीजेपी के भागीरथ चौधरी के साथ होगा. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर सुखबीर सिंह जौनापुरिया और नमो नारायण मीणा के बीच होगा मुकाबला

बता दें कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.