2024 के लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों ने देश को चौंका दिया है! NDA 167 और कांग्रेस 93 सीट पर लीड कर रही है. वहीं रायबरेली और वायनाड सीट पर राहुल गांधी आगे चल रहे हैं! साथ ही वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपने गढ़ कन्नौज में आगे चल रहे हैं. हालांकि, ये अभी शुरुआती रुझान हैं और परिणाम आने में अभी कुछ समय है. देश की नज़रें इन सीटों पर टिकी हैं, जहां राजनीतिक दलों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.
542 लोकसभा सीटों की काउंटिंग #Live : शुरुआती रुझानों में रायबरेली और वायनाड सीट से राहुल गांधी आगे #ElectionResults #VoteCounting #LoksabhaElections #ResultsOnBhaskar
यहां देखें काउंटिंग से जुड़े लाइव अपडेट्स https://t.co/IuIqh31nNE pic.twitter.com/rjmMKKiuYB
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) June 4, 2024












QuickLY