Lok Sabha Election Result 2019: शुरुआती रुझानों में बीजेपी जीत की राह पर आगे, 229 सीटों से बनाई बढ़त
बीजेपी के समर्थक (Photo Credits: IANS)

Lok Sabha Election Results 2019:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुरुवार को जारी मतगणना के रुझानों में सत्ता पर दोबारा काबिज होते दिख रही है. जारी मतगणना के बीच भाजपा उम्मीदवार 405 लोकसभा सीटों में से 229 सीटों पर आगे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश सहित लगभग सभी हिंदी भाषी हिस्सों से भाजपा के लिए अच्छी खबर यह है जहां सपा-बसपा गठबंधन के जीत की राह पर जाने की उम्मीद थी, और पड़ोसी राज्य बिहार से भी उसके लिए अच्छी खबर है जहां भाजपा ने जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ गठबंधन किया है.

भाजपा की स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आगे चल रही हैं. हालांकि, राहुल केरल में वायनाड में अपने वामपंथी प्रतिद्वंद्वी से बहुत आगे चल रहे हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पिछले साल कांग्रेस के हाथों सत्ता खोने के बावजूद, भाजपा तीन राज्यों की अधिकांश लोकसभा सीटों पर जीत की राह पर है.

यह भी पढ़ें: फूलपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना महाराष्ट्र में 16 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा और उसके सहयोगी दल बिहार में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं. जो भाजपा नेता जीत की ओर बढ़ रहे हैं, उनमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), मेनका गांधी (सुल्तानपुर) और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (भोपाल) शामिल हैं.

सप्रंग अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आगे चल रही हैं. समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नौ सीटों पर आगे है. तेलंगाना में टीआरएस 11 और आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है. आंध्र प्रदेश की 5 सीटों पर तेदेपा अन्य से आगे है.

तमिलनाडु में द्रमुक की अगुवाई वाला गठबंधन 14 सीटों पर आगे चल रहा है. दरअसल, कांग्रेस के लिए सबसे अच्छी खबर केरल से आई है जहां लोकसभा की सभी 20 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे है. शुरू में सात स्थानों पर आगे रहने के बाद लेफ्ट दूसरे स्थान पर खिसक गया.

पश्चिम बंगाल में, छह सीटों पर तृणमूल कांग्रेस अगे चल रही है. 11 अप्रैल को शुरू हुए और 19 मई को समाप्त हुए सात चरण के चुनावों में लगभग 90 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.