लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को दिया सासाराम से टिकट
राहुल गांधी (Photo Credit-Twitter @INC Congress)

पटना. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बिहार (Bihar) में महागठबंधन की गांठों को सुलझा लिया गया है. सबसे बड़ी समस्या दरभंगा और सुपौल सीट को लेकर थी. दरभंगा की सीट राजद के खाते में चली गई है और वहां से अब्दुल बारी सिद्दीकी उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस (Congress) को दरभंगा के बदले बेतिया सीट मिली है और वहां से कांग्रेस कीर्ति झा आजाद को लड़ाने जा रही है सुपौल की बात करें तो वहां से कांग्रेस उम्मीदवार रंजीता रंजन हैं. इसके साथ ही समस्तीपुर (एससी) से डॉ अशोक कुमार को कांग्रेस ने टिकट दिया गया है.मुंगेर से नीलम देवी और सासाराम से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को कांग्रेस ने टिकट दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने बिहार के अपने चार उम्मीदवार को लेकर लिस्ट जारी की है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार कुछ ही देर में महागठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें कुल 31 सीटों का ऐलान किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में पटना साहिब, किशनगंज, पूर्णिया सीट कांग्रेस के खाते आएंगी.

इसके साथ ही नालंदा, गया, औरंगाबाद सीट मांझी की पार्टी HAM को मिल सकती हैं. वही नवादा, भागलपुर, बांका, पाटलिपुत्र, दरभंगा, बेगूसराय सीट RJD के खाते में जा सकती है.

बता दें कि बिहार की सभी 40 संसदीय सीटों पर चुनाव 11 अप्रैल से होने हैं.

बिहार में सात चरणों में होंगे मतदान-

पहला चरण: 11 अप्रैल

दूसरा चरण: 18 अप्रैल

तीसरा चरण: 23 अप्रैल

चौथा चरण: 29 अप्रैल

पांचवां चरण: 06 मई

छठा चरण: 12 मई

सातवां चरण: 19 मई