नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को और सात लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन (Harshvardhan) फिर दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र से और हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) अमृतसर से उम्मीदवार बनाए गए हैं. बीजेपी ने हर्षवर्धन के अलावा दिल्ली के अन्य तीन सांसदों पर भी फिर से भरोसा जताया है.
पार्टी के दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से, प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से और रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी का बयान, कहा- बीजेपी को वोट देने से होगा आतंकवाद का खात्मा
मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद उनकी जगह शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के घोसी निर्वाचन क्षेत्र से हरिनारायण राजवीर को उम्मीदवार बनाया है.