लोकसभा चुनाव 2019: विवादों में घिरा 'NAMO TV', चुनाव आयोग ने प्रसारण मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट
नमो टीवी (Photo Credit- BJP Twitter)

नई दिल्ली. नमो टीवी को लेकर विपक्ष पूरी तरह आक्रामक नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग (Election Commission) ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से कुछ ही दिन पहले नमो टीवी के अचानक लॉन्च होने पर रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दूरदर्शन (Doordarshan) को भी अलग से पत्र लिखा है कि यह बताया जाए की एक राष्ट्रीय चैनल होने के बावजूद उन्होंने 31 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के कैंपेन मैं भी चौकीदार (Chowkidar) का एक घंटे का लाइव प्रसारण कैसे चलाया. ज्ञात हो कि यह मामला कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) के सामने अपनी आधिकारिक शिकायत में उठाया था.

बता दें कि 31 मार्च को लॉन्च किए गए कंटेंट टीवी/नमो टीवी (Content TV/NaMo TV) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनके भाषणों के अलावा बीजेपी-केंद्रित सामग्री भी दिखाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल ने ट्वीट कर दर्शकों से नमो टीवी और नमो ऐप (Namo App) को प्रधानमंत्री की रैलियों और भाषणों के लिए देखने को कहा है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: आम आदमी पार्टी ने 'NAMO TV' की चुनाव आयोग से की शिकायत

गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दोनों ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है. आम आदमी पार्टी (AAP) समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, और ‘नमो टीवी’ पर रोक लगाने की मांग की थी. ‘नमो टीवी’ पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने मामले पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय सचिव को लिखा है. मंत्रालय के सूत्रों ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें चुनाव आयोग का पत्र प्राप्त हो गया है और वे विवरणों की जांच कर रहे हैं.