बेगूसराय. बिहार की बेगूसराय सीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के एक कार्यक्रम के दौरान विवादित भाषण देने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस भेजा गया है. बेगूसराय (Begusarai) के जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आयोग ने गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को नोटिस भेजा है. नोटिस के साथ ही आयोग ने उनसे अपना स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा है. दरअसल इसी बयान को लेकर गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला 25 अप्रैल को दर्ज हुआ था.
बता दें की पिछले हफ्ते बेगूसराय (Begusarai) में अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में गिरिराज सिंह ने मुस्लिमों के लिए वंदे मातरम नहीं बोलने पर कब्र के लिए तीन फीट जगह नहीं मिलने का आपत्तिजनक बयान दिया था. इसके बाद जिलाधिकारी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कराया था और इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी भेजी गई थी. यह भी पढ़े-गिरिराज सिंह के 'कब्र' वाले बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- बात ऐसे करता है 499484.html" title="Malaika Arora ने स्पोर्ट्स ब्रा में दिखाया बेहद सेक्सी और स्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral">Malaika Arora ने स्पोर्ट्स ब्रा में दिखाया बेहद सेक्सी और स्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral