कन्नूर/केरल: केरल में मंगलवार को दो लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रतीक्षा के दौरान दो वरिष्ठ नागरिक अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति ने मतदान के पश्चात दम तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि 65 वर्षीय विजयी वडाकरा क्षेत्र के तहत चोकली राम विलासम एल पी स्कूल में बने मतदान केंद्र जो कि पनूर के निकट है, पर मतदान के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते-करते अचानक गिर गई.
उन्होंने बताया कि उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. इसी तरह 80 वर्षीय पापाचन भी पतनमतिट्टा जिले के वेदासेरिकरा के मतदान केंद्र पर प्रतीक्षा करते हुए गिर गए एवं उनकी मौत हो गई. वहीं, यहां एक अन्य घटना में 72 वर्षीय वेणुगोपाल मरार ने मतदान केंद्र से घर लौटने के बाद बेचैनी की शिकायत की. उन्हें तालीपरांबा में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: क्या सपा के गढ़ में बीजेपी के राम शंकर कठेरिया खिला पाएंगे कमल?
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान पड़े. यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केन्द्रीय मंत्री अल्फोन्स कन्ननथनम और दो बार के मौजूदा सांसद शशि थरूर प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. उत्साहित लोग कई मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से पहले ही कतारों में खड़े नजर आए.