Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर बीते 24 घंटे से लगातार जारी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. पहाड़ पर कई जगह स्थिति बद से बदतर हो गई है. प्रदेश की सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. सभी बरसती नाले गदेरे भी उफान पर हैं. टिहरी जनपद के घनसाली में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य के घायल होने की सूचना है.
घनसाली विधानसभा क्षेत्र के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है.
ये भी पढें: Uttarakhand Cloudburst: केदारनाथ और टिहरी के घनसाली में फटा बादल, तीर्थयात्री फंसे; भारी नुकसान का डर
केदारनाथ में बादल फटने से मचा हाहाकार
उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर बादल फटा। कुछ लोगों के फंसने की सूचना। गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा। आसपास का एरिया खाली कराया। चारधाम यात्रा रोकी गई। सुरकंडा के पास भी बादल फटने की सूचना। बचाव–राहत कार्य जारी है। pic.twitter.com/ciZocrnhpX
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 31, 2024
उत्तराखंड : सोनप्रयाग में रात में ही होटल–लॉज खाली करवाए गए हैं। गौरीकुंड में आपदा के बाद मंदाकिनी नदी में जबरदस्त बाढ़ आ गई है।
ये Video स्थानीय व्यक्ति ने बनाया है, Audio भी सुनिए – https://t.co/7eCsrHIXbp pic.twitter.com/HLHOS4Mloc
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 31, 2024
भारी बारिश को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बिजली विभाग द्वारा शटडाउन किया गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो चुकी हैं. पीडब्ल्यूडी के एई भी मौके पर मौजूद हैं. राहत एवं बचाव के लिए जेसीबी भी रवाना कर दी गई है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों के लापता होने की खबर थी, जिनमें दो लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं, जबकि एक व्यक्ति घायल मिला है. मृतक पति-पत्नी हैं और घायल उनका बेटा बताया जा रहा है. भानु प्रसाद (50) और नीलम देवी (45) की मृत्यु हो गई है जबकि उनका 28 वर्षीय बेटा विपिन घायल है.