देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के बीच पहाड़ों से बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ रही है. केदारनाथ में फिर कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. बुधवार देर रात केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है. केदारनाथ में बादल फटने के बाद भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. बादल फटने के बाद मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरनाक हो गया है. गौरीकुंड में अफरा तफरी का माहौल है. बादल फटने की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन समेत सभी तंत्र अलर्ट मोड पर हैं. केदारनाथ धाम में करीब 200 यात्रियों के फंसे होने की आशंका है.
इसके अलावा टिहरी जिले के घनसाली के जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में भी बादल फटने की खबर है. घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. बताया जा रहा है कि नौताड़ गदेरे के पास एक होटल के बह गया जिसके बाद से तीन लोग लापता है.
जानकारी के मुतबिक ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. इसके अलावा कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
केदारनाथ में फटा बादल
Breaking🚨: Cloudburst on the Kedarnath trekking route leaves 150 to 200 pilgrims stranded.
Sudden rise in water levels in the #Sonprayag River; #Mandakini River now flowing above the danger mark🚨#Uttrakhand #Kedarnath #delhirain#flood #GOLD #Olympics pic.twitter.com/40pTooVhJc
— pradhyumn sharma (@pradhyu78651514) July 31, 2024
केदारनाथ में खतरनाक मंजर
Cloudburst on the Kedarnath trekking route leaves 150 to 200 pilgrims stranded. A 30-meter stretch of the path has been damaged.
Sudden rise in water levels in the Sonprayag River; Mandakini River now flowing above the danger mark.#BreakingNews #Kedarnath #CloudBurst… pic.twitter.com/tJCRWuXXoL
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) July 31, 2024
मूसलाधार बारिश से हरिद्वार हुआ जलमग्न
हरिद्वार में बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. शहर के कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गयीं और कनखल थाने में भी बरसात का पानी घुस गया. तीन घंटे की भारी बारिश की वजह से पानी का बहाव इतना बढ़ा कि खड़खड़ी सूखी नदी में डाक कांवड़ियों का एक ट्रक भी बह गया.