लोकसभा चुनाव 2019: सीएम अरविंद केजरीवाल ने 5 साल में 9 हमलों के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Image: PTI/File)

नई दिल्ली:  रोड शो के दौरान एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारे जाने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ आवाज को दबाने और तानाशाही स्थापित करने की कोशिश कर रही है.

मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख ने कहा, "बीते रोज एक व्यक्ति ने मुझ पर हमला किया. यह बीते पांच सालों में मेरे ऊपर नौवां हमला है और मुख्यमंत्री बनने के बाद से पांचवा हमला है. मुझे नहीं लगता कि इतनी बार किसी और मुख्यमंत्री पर हमला हुआ होगा."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की निंदा

केजरीवाल ने कहा कि देश में दिल्ली एकमात्र जगह है जहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा विपक्षी पार्टी के हाथों में है. उन्होंने कहा, "मेरी सुरक्षा भाजपा की जिम्मेदारी है. दूसरे सभी राज्यों में मुख्यमंत्री की सुरक्षा राज्य पुलिस की जिम्मेदारी है, जो मुख्यमंत्री के तहत आती है."

भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने आप को बर्बाद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है. उन्होंने कहा, "उन्होंने मेरे कार्यालय पर सीबीआई की छापेमारी की. दिल्ली पुलिस ने मेरे घर पर छापा मारा. कुल 33 मामले मेरे खिलाफ दर्ज किए गए हैं. वे शारीरिक तौर पर हमें हटाना चाहते हैं..यह हमला मुझ पर नहीं बल्कि यह दिल्ली पर था. उन्होंने दिल्ली के लोगों द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री पर हमला किया."

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा इस तथ्य को पचा नहीं पा रही है कि आप ने दिल्ली 2015 के विधानसभा चुनावों में 70 सीटों में 67 पर जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा, "हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व जल के क्षेत्र में दिल्ली के लिए बहुत ज्यादा कार्य किया है. भाजपा को डर है कि लोग उनसे सवाल पूछेंगे कि उन्होंने क्या काम किया है."

उन्होंने कहा कि हमले के जरिए भाजपा संदेश देने की कोशिश कर रही है कि जो भी मोदी के खिलाफ बोलेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, भले ही वह मुख्यमंत्री ही क्यों न हो. केजरीवाल पर दिल्ली के मोती नगर इलाके में शनिवार को सुरेश नाम के एक व्यक्ति ने हमला किया था.