Liquor Ban: भाजपा नेता उमा भारती ने जेपी नड्डा से की बीजेपी शासित राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की अपील

मध्य प्रदेश में अवैध शराब के बिजनेस को लेकर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने एक बड़ा बयान दिया है. उमा भारती ने शराबबंदी की पैरवी की है. भारती ने इसे लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू होनी चाहिए.

उमा भारती और जेपी नड्डा (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021. मध्य प्रदेश में अवैध शराब के बिजनेस को लेकर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने एक बड़ा बयान दिया है. उमा भारती ने शराबबंदी (Liquor Ban) की पैरवी की है. भारती ने इसे लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) से अपील की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू होनी चाहिए.

उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अपने राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सार्वजनिक रूप से अपील करती हूं कि जहां भी भाजपा की सरकारें हैं उन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी की तैयारी करिए. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कानून व्यवस्था को मेंटेन करने के लिए हजारों करोड़ रूपये खर्च होते हैं समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए शराबबंदी एक महत्वपूर्ण कदम है इस पर एक डिबेट शुरू की जा सकती है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020: उमा भारती का आरजेडी पर तंज, कहा-बिहार बाल-बाल बच गया, तेजस्वी अच्छा लड़का लेकिन सरकार नहीं चला सकता था

उमा भारती का ट्वीट-

उमा भारती ने आगे कहा कि शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है शराब बंदी से राजस्व को हुई क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है किंतु शराब के नशे में बलात्कार, हत्याएं, दुर्घटनाएं छोटी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं भयावह हैं तथा देश एवं समाज के लिए कलंक है.

Share Now

\