Maharashtra: कांग्रेस छोड़ो, हमारे साथ आओ, AIMIM ने कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान को दिया मुंबई से चुनाव लड़ने का ऑफर, मिला ये जवाब
Arif Naseem Khan- Photo- Instagram

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) ने शनिवार को राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम. आरिफ नसीम खान को अपनी पार्टी छोड़ने और उनकी पार्टी से मुंबई में लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की. एआईएमआईएम की इस पेशकश पर कांग्रेस नेता नसीम खान (Arif Naseem Khan) का बयान आया है. नसीम खान ने कहा कि मैं एआईएमआईएम को उनके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद देता हूं लेकिन मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा, एआईएमआईएम से कोई संपर्क नहीं. मैं कांग्रेस के साथ हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा.”

दरअसल एआईएमआईएम के महाराष्ट्र के अध्यक्ष और सांसद सैयद इम्तियाज जलील ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि खान ने केवल स्टार प्रचारक के रूप में और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति से ही इस्तीफा क्यों दिया. जलील ने खान से कहा," उचित तो यह है कि आपको उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए, जो केवल मुस्लिमों को वोट चाहती है, लेकिन उनका नेतृत्व नहीं. ये पार्टियां दलितों और मुसलमानों के लिए कुछ नहीं करेंगी, लेकिन हम आपके लिए तैयार हैं. यह भी पढ़े: मुस्लिम वोट चाहिए, लेकिन उम्मीदवार क्यों नहीं?’ भड़के कांग्रेस नेता नसीम खान ने चुनाव प्रचार करने से किया इनकार

इम्तियाज जलील का पत्र:

नसीम खान ने AIMIM के प्रस्ताव को ठुकराया:

जलील ने कहा,"आरिफ भाई, आप एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते, हम आपको मुंबई में टिकट देने को तैयार हैं, भले ही हमने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम उसे हटा देंगे और आपको कहीं से भी चुनाव मैदान में उतारेंगे." जलील की पेशकश पर खान ने सावधानी बरतते हुए कहा, "मैं इस समय किसी भी राजनीतिक दल के किसी भी प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं कर सकता, मैं कांग्रेस का हिस्सा हूं." जलील ने खान से मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हिम्मत दिखाने और एआईएमआईएम की पेशकश को स्वीकार कर कांग्रेस छोड़ने का आह्वान किया.

जलील ने कहा, आपको ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहिए, जहां आपका सम्मान नहीं है. उन्होंने खान को चेताया कि यदि वह यह मौका चूक गए, तो उन्हें कांग्रेस में दरी बिछाने तक सीमित कर दिया जाएगा और पार्टी में मुसलमानों व दलितों की उपेक्षा जारी रहेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-महा विकास अघाड़ी द्वारा राज्य में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देने सेे नसीम खान के नाराजगी जताने पर एआईएमआईएम उन्हें लुभाने में लगी है.