Tej Pratap Yadav: क्या रिश्तों में पड़ गई है फूट? लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने किया अपनी 3 बहनों को X पर अनफॉलो, जानें किसे कर रहे है फॉलो
Credit-(FB, Wikimedia commons)

Tej Pratap Yadav:  लालू प्रसाद यादव के बेटे हमेशा सुर्ख़ियों में रहते है. निर्दलीय चुनाव लड़ने की चेतावनी देने के बाद अब तेज प्रताप ने अपनी बहनों को सोशल मीडिया X पर अनफॉलो कर दिया है. तेजप्रताप यादव ने रक्षाबंधन से ठीक पहले एक ये कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बहनों को अनफॉलो कर दिया, जिससे उनके पारिवारिक रिश्तों में खटास की चर्चा फिर से तेज हो गई है.तेजप्रताप यादव को हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से बाहर कर दिया गया था.इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर उन लोगों को अनफॉलो करना शुरू किया, जो उनके करीबी माने जाते थे.

अब वे सिर्फ छह अकाउंट फॉलो कर रहे हैं, जिनमें उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव, समाजवादी नेता अखिलेश यादव, अभिनेता रितेश देशमुख और अपनी टीम का पेज शामिल है. ये भी पढ़े:Tej Pratap Yadav News: क्या ‘लालू परिवार’ में हो गई फूट? बिहार में महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, प्रचार के लिए बनाई नई टीम

बहनों को लेकर नाराजगी?

तेजप्रताप की ओर से बहनें मीसा भारती, हेमा यादव और राजलक्ष्मी यादव को अनफॉलो किए जाने को पारिवारिक असंतोष से जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप इस बात से नाराज हैं कि महुआ सीट से टिकट के मुद्दे पर उनकी बहनों ने उनके पक्ष में पैरवी नहीं की.

महुआ से निर्दलीय चुनाव की धमकी

तेजप्रताप पहले ही राजद को चेतावनी दे चुके हैं कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिला, तो वे महुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. यही वह सीट है जहां से उन्होंने पहली बार जीत हासिल की थी. वर्तमान में महुआ से राजद के विधायक मुकेश कुमार रौशन हैं, जबकि तेजप्रताप हसनपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं.तेजप्रताप ने हाल ही में एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने खुद को एक सपने में दिखाया. इस काल्पनिक दृश्य में प्रधानमंत्री उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दे रहे हैं और वे जवाब दे रहे हैं कि 'मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही जुड़िए. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही.इसी पोस्ट से कुछ ही घंटों पहले तेजप्रताप की भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से विधानसभा में मुलाकात भी हुई थी, जिससे राजनीतिक गलियारों में नए गठजोड़ की अटकलें और तेज हो गईं.

'टीम तेजप्रताप' नई पहचान

तेजप्रताप की गाड़ी पर हाल ही में एक नया झंडा देखा गया है जिसमें हरे और सफेद रंग की पट्टियां हैं और लिखा है,'टीम तेजप्रताप यादव. इसे लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे अब अपनी अलग राजनीतिक पहचान या संगठन की ओर बढ़ सकते हैं.