KVS Admission 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह ऑनलाइन पंजीकरण 7 अगस्त को शाम 7 बजे बंद कर दिया जाएगा. वहीं कक्षा दूसरी का भी पंजीकरण आज से यानि 20 जुलाई से शुरू हुआ है जो कि 25 जुलाई को शाम 4 बजे तक चलेगा. कक्षा 1 के लिए अंतिम छात्रों की सूची 11 अगस्त को जारी की जाएगी. अगर सीटें बचती हैं तो दूसरी सूची 9 अप्रैल और तीसरी सूची 23 अप्रैल को जारी हो सकती हैं.
आरक्षित सीटों को छोड़ कर अनारक्षित सीटों के लिए अंतिम चयन सूची की घोषणा 27 से 29 अगस्त तक किया जाएगा. कक्षा दूसरी की सूची 29 जुलाई को शाम 4 बजे जारी की जाएगी. कक्षा 2 के बाद के छात्रों के प्रवेश के लिए 30 जुलाई से 7 अगस्त तक होगा. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10वीं सहित सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर है.
यह भी पढ़ें: Meghalaya 10th Result 2020 Declared: मेघालय बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए घोषित, megresults.nic.in पर करें चेक
पहली कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्टर करने के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद निर्देशक पढ़ें और फिर बॉक्स पर क्लिक करें. 'प्रोसीड' पर क्लिक करें अब अपने बच्चे का पूरा नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, फोन नंबर और सभी आवश्यक विवरण भरें और 'click रजिस्टर ’पर क्लिक करें.
आपको अपना पंजीकरण आईडी / कोड आपके एसएमएस और ईमेल आईडी पर मिलेगा. अपने इच्छित केन्द्रीय विद्यालय के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें, लॉग इन करके फोटो और दस्तावेज अपलोड करें.