Amit Shah on Wayanad Landslide: 'केरल को लैंडस्लाइड की चेतावनी पहले ही दी गई थी', वायनाड भूस्खलन पर बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह- VIDEO
Photo- ANI

Amit Shah on Wayanad Landslide: केरल के वायनाड लैंडस्लाइड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को केंद्र सरकार ने केरल सरकार को पूर्व चेतावनी दी थी. घटना से 7 दिन पहले और फिर 24 और 25 जुलाई को भी पूर्व चेतावनी दी गई थी. 26 जुलाई को चेतावनी दी गई कि 20 सेमी. से अधिक भारी वर्षा की संभावना है और भूस्खलन हो सकती है. इस दौरान मिट्टी का बहाव होने से जनहानि की आशंका भी जताई गई थी.

''इसके बावजूद विपक्ष के लोग देश की पूर्व चेतावनी प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. जबकि, केंद्र सरकार ने 2014 के बाद पूर्व चेतावनी प्रणाली के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.''

ये भी पढ़ें: Wayanad Landslide Video: वायनाड में लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 153 हुई, लापता लोगों की तलाश जारी; अपनों को खोने वालों का रो-रोकर बुरा हाल

केरल को लैंडस्लाइड की चेतावनी पहले ही दी गई थी: अमित शाह

बता दें, केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 153 पहुंच गई है. 98 लोग अभी भी लापता हैं. बचाव दल क्षतिग्रस्त हो चुके घरों तक पहुंच रहे हैं और लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में चूरलमाला, वेल्लारीमाला, मुंडकाईल और पोथुकालू शामिल हैं. इन इलाकों के स्थानीय लोग जो किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, तबाही की भयावहता से बुरी तरह टूट चुके हैं. सेना, वायु सेना, नौसेना, एनडीआरएफ, पुलिस, फायर फोर्स और स्थानीय लोगों की बचाव टीमें मंगलवार रात तक बचाव अभियान में जुटी रहीं और बुधवार सुबह फिर से बचाव कार्य में लग गईं. बचाव दल अब जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

एजेंसी इनपुट के साथ