मिशन 2019: केरल में कमल खिलाने के लिए बीजेपी लेगी इस सुपरस्टार का साथ
बीजेपी फ्लैग (Photo Credit-PTI)

2019 लोकसभा चुनावों में महज कुछ महीने ही बचे हैं और ऐसे में सभी सियासी दलों ने रणनीतिक तैयारी लगभग पूरी कर ली है. सभी सियासी दल अपने समान विचारों वाली पार्टियों के साथ गठबंधन की संभावना तलाश रहे हैं. खेल और मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी अपने पाले में लेने की कोशिश हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि केरल में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को 2019 लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती हैं.

अंग्रेज़ी अखबार डेक्कन हेराल्ड की खबर के अनुसार केरल को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस रणनीति के तहत बीजेपी सुपरस्टार मोहनलाल को तिरुवनंतपुरम से लोकसभा का टिकट दे सकती है. सोमवार को ही मोहनलाल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाक़ात के बाद से ही मोहनलाल के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

हालांकि, मोहनलाल की ओर से बीजेपी में शामिल होने और 2019 का चुनाव लड़ने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है. वे सूबे के लोगों के बीच काफी फेमस हैं. वे अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो इससे पार्टी को काफी फायदा हो सकता है.

यह भी पढ़े: बीजेपी ने खोजा महागठबंधन का तोड़, इस रणनीति पर कर रही है काम

ज्ञात हो कि साल 2016 में केरल में हुए विधानसभा चुनावों में पूर्व क्रिकेटर एस.श्रीशांत बीजेपी की ओर से मैदान में उतारे गए थे मगर लोगों का समर्थन हासिल करने में कामयाब नहीं हुए थे.