नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. केजरीवाल ने कहा है कि भारत को इस समय मनमोहन सिंग जैसे 'शिक्षित प्रधानमंत्री' की कमी खल रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने गिरते रुपये से जुड़े एक आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा, ''देश की जनता डॉ. मनमोहन सिंह जैसे पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को मिस कर रही हैं. पीएम तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए.''
बता दें कि साल 2013 में केजरीवाल, मनमोहन सिंह की नीतियों की आलोचना करके ही सत्ता पर काबिज हुए थे. आम आदमी पार्टी ने तब कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. मगर अब केजरीवाल के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं.
People missing an educated PM like Dr Manmohan Singh
Its dawning on people now -“PM तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए।” https://t.co/BQTVtMbTO2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2018
गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुरुवार को आए उपचुनाव के नतीजों के बाद भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश की जनता मोदी सरकार से नाराज है. उन्होंने कहा था कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से नाराज हैं और उन्हें हटाना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी नेता ने कहा, "परिणाम से पता चलता है कि देश भर के लोग मोदी सरकार से नाराज हैं. लोग अब तक कह रहे थे कि उनके पास क्या विकल्प है. अब वे कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं और लोग उन्हें हटाने को कह रहे हैं."
भारतीय जनता पार्टी के लिए गुरुवार को आए दस राज्यों की 10 विधानसभा सीटों व चार लोकसभा सीटों के उपचुनावों के नतीजे बड़ा झटका साबित हुए हैं.