कर्नाटक में सरकार बनने के बाद ही से ही कुमारस्वामी सरकार में खींचतान चल रही थी. खींचतान का सिलसिला अब बढ़ गया है. कर्नाटक से कुमारस्वामी सरकार (Kumaraswamy Govt) को लेकर ताजा खबर है कि कांग्रेस और जेडीएस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. दोनों पार्टी के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट गहरा गया है. दिलचस्प बात ये है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं. इंडिया में उनके ना होने पर इस खबर को सुनकर उनकी एक तरफ से चिंता और बढ़ गई होगी.
बता दें कि जिन आठ विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनमें से पांच कांग्रेस और तीन जेडीएस के विधायक हैं. बताया जा रहा है कि आठों विधायकों का इस्तीफा विधानसभा स्पीकर के पास भेजा गया है लेकिन स्किपीकर के बारे में खबर है कि वे विधानसभा में मौजूद नहीं हैं.दोनों पार्टी के विधयाकों के बारे में जहां इस्तीफे की बात की जा रही है. वहीं कुमारस्वामी सरकार में राज्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस्तीफे को लेकर इंकार किया है. यह भी पढ़े: कर्नाटक: कांग्रेस-JDS गठबंधन वाली सरकार बचाने की कवायद तेज, संकट से उबारने में जुटे वेणुगोपाल
Karnataka State minister D. K. Shivakumar: Nobody will resign, I had come to meet them(8 Congress& 3 JDS MLAs who had reached Assembly speaker office) pic.twitter.com/cwGVK895jx
— ANI (@ANI) July 6, 2019
बता दें कि 2018 में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 और जेडीएस ने 35 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद जेडीएस कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई थी. जबकि बीजेपी ने 104 सीटें जीती थी. ऐसे में कर्नाटक सरकार को लेकर यह पहला मौका नहीं है जब कर्नाटक में गठबंधन सरकार को बनाए रखने की चुनौती आई हो. इसके पहले भी खबर आई थी कि कांग्रेस के कुछ विधायक कुमारस्वामी सरकार से नाराज है और वे बीजेपी के नेताओं के संपर्क में है. वे बीजेपी में शामिल हो सकते है. जिसे कांग्रेस ने गलत बताया था.