कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) और जनता दल एस (जेडीएस) की गठबंधन वाली एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) की सरकार गिर गई है. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग कराई गई, जिसमें सीएम कुमारस्वामी अपना बहुमत साबित करने में असफल रहे. मंगलवार को विधानसभा में सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विपक्ष यानी बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) के पक्ष में 105 वोट डाले गए. हालांकि सरकार गिरने से पहले विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा था वे वोटिंग कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन विधासभा में कुमारस्वामी अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए, जिसके चलते उनकी सरकार गिर गई. कुमारस्वामी सरकार के गिरने के बाद बीजेपी ने ट्वीट करके इसे कर्नाटक के लोगों की जीत करार दिया है.
कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद बीजेपी का ट्वीट-
It’s the victory of people of Karnataka.
It’s the end of an era of corrupt & unholy alliance.
We promise a stable & able governance to the people of Karnataka.
Together we will make Karnataka prosperous again ✌🏽
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) July 23, 2019
कुमारस्वामी सरकार के गिरने के बाद बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा- यह कर्नाटक के लोगों की जीत है. यह भ्रष्ट और अपवित्र गठबंघन के युग का अंत है. हम कर्नाटक के लोगों के लिए एक स्थिर और सक्षम सरकार का वादा करते हैं. हम साथ मिलकर कर्नाटक को फिर से समृद्ध बनाएंगे. यह भी पढ़ें: Big Breaking: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरी, एचडी कुमारस्वामी नहीं जुटा पाए संख्याबल
गौरतलब है कि 14 महीने पहले ही कुमारस्वामी की सरकार सत्ता में आई थी, उस दौरान उनके पास विधानसभा में 117 विधायकों का समर्थन था. जिसमें कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37, बीएसपी के एक और एक मनोनीत विधायक शामिल थे. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का भी एक मत था, लेकिन अब कुमारस्वामी सरकार के गिरने के बाद बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा कर सकती है.