Big Breaking: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरी, एचडी कुमारस्वामी नहीं जुटा पाए संख्याबल
कुमारस्वामी सरकार पर खतरा (Photo Credits: IANS)

बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) और जनता दल एस (जेडीएस) की गठबंधन वाली सरकार गिर गई है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) मंगलवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जीतने में सफल नहीं हुए. 225 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान सरकार के पक्ष में 99 मत पड़े. वहीं, विपक्ष यानी बीएस येदियुरप्पा के पक्ष में 105 वोट पड़े.

सूबे में करीब 14 महीने पहले बनी कुमारस्वामी सरकार जब सत्ता में आई थी तब उसके पास विधानसभा में 117 विधायकों का समर्थन था. इसमें कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37, बीएसपी का एक और एक मनोनीत विधायक शामिल थे. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष का भी एक मत था. उधर, सत्तारूढ़ गठबंधन के गिरने के बाद बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है. दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन से विपक्षी बीजेपी को 225 सदस्यीय विधानसभा में 107 विधायकों का समर्थन हासिल है. विश्वासमत में 15 बागी विधायकों के शामिल नहीं होने के कारण सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 101 हो गई थी. इससे कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई.

बता दें कि 16 बागियों में से 15 ने 10 जुलाई और 13 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय में इस्तीफे स्वीकार करने में हो रही देरी के कारण विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की गुहार लगाई थी. जिसपर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला खुद विधानसभा अध्यक्ष लें. साथ ही कोर्ट ने कहा कि दोनों दलों के 15 असंतुष्ट विधायकों को राज्य विधानसभा के मौजूदा सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य ना किया जाए और उन्हें इसमें भाग लेने या ना लेने का विकल्प दिया जाए.