कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरी, जानिए अब आगे क्या होगा
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस की सरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में विफल रही और सरकार गिर गई. कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद सवाल उठता है कि अब आगे क्या होगा?
कर्नाटक (Karnataka) में एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) की सरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वास मत (Trust Vote) हासिल करने में विफल रही और सरकार गिर गई. इसी के साथ राज्य में करीब तीन हफ्ते से चल रहे राजनीतिक ड्रामे का अंत हो गया. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को संख्या बल का साथ नहीं मिला और उन्होंने विश्वास मत प्रस्ताव पर चार दिन की चर्चा के खत्म होने के बाद हार का सामना किया. विधानसभा में पिछले गुरुवार को उन्होंने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था.
कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद सवाल उठता है कि अब आगे क्या होगा? पहले विकल्प के तौर पर कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. दरअसल, विश्वास मत के दौरान कुमारस्वामी के पक्ष में जहां 99 वोट पड़े वहीं बीजेपी के पक्ष में 105 वोट पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो दिनों में राज्यपाल से मिलकर बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. यह भी पढ़ें- Big Breaking: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरी, एचडी कुमारस्वामी नहीं जुटा पाए संख्याबल
वहीं, दूसरा विकल्प है कर्नाटक में फिर से विधानसभा चुनाव कराए जाने का. दरअसल, साल 2019 के अंत में महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है और बाकी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ कर्नाटक में फिर से चुनाव कराए जा सकते हैं.