Rs 100 crore figure is not only imaginary but it is what Congress-JDS do politics through. We are going by rules,we have submitted our claim to the Governor, are confident of forming the govt: Prakash Javadekar,Karnataka BJP In-charge on HD Kumaraswamy's horse-trading allegations pic.twitter.com/QaZnZZUY2z— ANI (@ANI) May 16, 2018
They are leveling baseless charges against BJP. Poaching&horse trading is not done by BJP, Congress is famous for it. Their own MLAs are not happy with their alliance: Prakash Javadekar, Karnataka BJP In-charge on horse-trading allegations by Congress & JDS pic.twitter.com/4py4syFlaG— ANI (@ANI) May 16, 2018
This is a bogus news. No Javadekar, no BJP leader has met me till now: HD Kumaraswamy, on being asked if he had met BJP Karnataka in-charge Prakash Javadekar. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/PU06JWfKHc— ANI (@ANI) May 16, 2018
We will meet the Governor once again along with state Karnataka Pradesh Congress Committee President (G Parameshwara): HD Kumaraswamy, JD(S) #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/QAIdOHkues— ANI (@ANI) May 16, 2018
सूबे में सरकार बनाने की मची होड़ के बीच कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर आ रही है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की बैठक से 25 विधायक नदारद हैं.
कांग्रेस नेता एमबी पाटिल का कहना है कि हम सब साथ हैं और यह सब खबर गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 6 विधायक हमारे संपर्क में है.
We are all together All this is false news. In fact there are 6 BJP people, who are touch with us: MB Patil, Congress. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/g7I59nQ16o— ANI (@ANI) May 16, 2018
People want BJP govt & we will make it. Anyone can create unnatural tensions, but people of Karnataka are with us. After meeting, we will take necessary steps. This attempt made by Congress to make a backdoor entry is not appreciated: Prakash Javadekar, Union Minister pic.twitter.com/DARS0tE3PI— ANI (@ANI) May 16, 2018
During the legislature party meeting the leader will be elected. From there we will go to Raj Bhavan immediately. We will claim to form the govt. Most probably we will ask the Governor to give us time tomorrow: BS Yeddyurappa, BJP #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/jYywOtFSG9— ANI (@ANI) May 16, 2018
कांग्रेस ने सभी विधायकों के एकजुट होने दावा किया है साथ ही सभी को रिजॉर्ट भेज रहे हैं. दूसरी तरफ जेडीएस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगर राज्यपाल ने जल्द ही उनकी गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया तो उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी. इसके साथ ही वह अपने सभी विधायकों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी कर रही है.
कांग्रेस ने इग्लटन रिसॉर्ट में अपने विधायकों के लिए कमरे बुक करवाए हैं. बताया जा रहा है कि 120 कमरे बुक कराए गए हैं.
कर्नाटक में कांग्रेस की बैठक शुरू हो गई है, करीब 43 विधायक पहुंच गए हैं. बाकी विधायकों का आना अभी बाकी है.
राहुल गांधी ने पार्टी के गुलाम नबी आजाद से बात की और उन्हें सरकार गठन पूरा जोर लगाने को कहा है. कांग्रेस पार्टी ने यह भी कहा कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने अगर पहले बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया, तो वह कोर्ट जाएंगे.
सूबे में सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने की कोशिशों में लगी बीजेपी के नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायक उनकी संपर्क में है. ईश्वरप्पा ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. 100% हम सरकार बना रहे हैं. बस देखते जाइए.'
बेंगलूर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आ गए हैं. लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्व बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में अब 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने आज सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि बैठक के बाद येदियुरप्पा विधायक दल के नेता चुने जाने की जानकारी कर्नाटक के राज्यपाल को देंगे और सरकार बनाने का आधिकारिक दावा पेश करेंगे. दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस की बैठक भी आज है. जेडीएस कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा कर रही है.
ज्ञात हो कि कांग्रेस को 78 सीटें मिली है वो दूसरे नंबर की पार्टी बनी है. जबकि जेडीएस को सिर्फ 38 सीटें मिली हैं और दो सीटें अन्य के खाते में गई हैं। अब गेंद राज्यपाल के पाले में है और देखना होगा कि वह सरकार बनाने का न्योता किसे देते हैं. वही बताना चाहते है कि राज्यपाल पीएम नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी लोगों में से एक रहे हैं. गुजरात सरकार में वित्त मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रहे वजुभाई ने नरेंद्र मोदी को विधानसभा पहुंचाने के लिए खुद की सीट भी एक वक्त छोड़ दी थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भाजपा को मौका देते हैं या फिर दूसरे पक्ष को अवसर प्रदान करते हैं.
#जानिये आखिर कौन हैं कुमारस्वामी?
कुमारस्वामी साल 2006 से 2007 तक कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. कुमारस्वामी रामानगरम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. रामानगरम सीट कुमारस्वामी का गढ़ मानी जाती है. साल 2013 में कुमारस्वामी रामानगरम से 40 हजार वोटों से जीते थे. कुमारस्वामी दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.
दूसरी तरफ बीएस येदियुरप्पा ने कहा है, हम सबसे बड़ी पार्टी हैं और ऐसे में सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. बीजेपी 100 प्रतिशत सरकार बनाएगी और विधानसभा में बहमत भी साबित करेगी.