बेंगलुरु: कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को कर्नाटक में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन बुलाया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा के सदस्य शिवकुमार को मंगलवार को एक मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किया. कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की गयी कार्रवाई करार दिया है और आरोप लगाया कि सरकार की विफलताओं एवं 'आर्थिक आपातकाल'' पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत यह करवाई की गई.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ''डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी स्पष्ट रूप से फासीवादी भाजपा सरकार की ओर से की गई राजनीतिक बदले की कार्रवाई है. चिदंबरम जी के बाद एक और नेता को भाजपा की खरीद-फरोख्त की राजनीति के खिलाफ खड़े होने के कारण इस बदले की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है.''
उन्होंने दावा किया, ''इन कार्रवाई के माध्यम से ईडी एवं सीबीआई केंद्र की भाजपा सरकार की कठपुतली साबित हुई हैं. मोदी सरकार ने राजनीतिक विरोधियों को फर्जी आरोपों में परेशान करके गलत चलन आरंभ किया है. "
Karnataka Congress has called a statewide protest tomorrow, against the arrest of party leader DK Shivakumar by Enforcement Directorate. (file pic) pic.twitter.com/gjIRkJAg7u
— ANI (@ANI) September 3, 2019
वेणुगोपाल ने कहा, ''डीके शिवकुमार कांग्रेस के एक मजबूत और वफादार नेता हैं और वह हमेशा से भाजपा के निशाने पर रहे हैं."
यह भी पढ़े- कांग्रेस के एक और नेता पर चला ईडी का चाबुक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके शिवकुमार गिरफ्तार
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शिवकुमार निर्दोष थे और निर्दोष हैं और पार्टी अदालत एवं जनता के समक्ष इसका सबूत देगी.
दिल्ली में डीके शिवकुमार के समर्थकों ने जमकर किया हंगामा-
Delhi: Supporters of Congress leader DK Shivakumar gather outside the Enforcement Directorate (ED) office. He has been arrested by the agency, under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/78k8ZyhrqH
— ANI (@ANI) September 3, 2019
उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है.
सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ''अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गयी है, जीडीपी विकास दर पांच फीसदी लुढक़ गयी है, हर क्षेत्र बेरोजगारी की चपेट में है. इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार आए दिन कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज दर्ज करा रही है.''