कांग्रेस के एक और नेता पर चला ईडी का चाबुक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके शिवकुमार गिरफ्तार
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी इस मामलें को लेकर पिछले कई दिनों से शिवकुमार से पूछताछ कर रही थी. जिसके बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.

गौरतलब हो कि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली शिवकुमार की याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्हें एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा था. हालांकि 57 वर्षीय नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों से पहले ही इनकार किया है. उनका कहना है कि 2017 में गुजरात की राज्यसभा सीटों पर चुनाव के दौरान विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने के कारण राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उनपर कार्रवाई की जा रही है.

कर्नाटक विधानसभा के सदस्य शिवकुमार 30 अगस्त को पहली बार ईडी के सामने पेश हुए थे. केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार, नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़े- आय से अधिक संपत्ति मामले में ED के सामने पेश होंगे डीके शिवकुमार, कहा- हमारा सारा खून पहले ही चूसा जा चुका है

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवकुमार 2016 में हुए नोटबंदी के बाद से ही आयकर विभाग और ईडी के रडार पर हैं. कथित मनी लॉन्डरिंग का मामला दो अगस्त, 2017 को तब सामने आया, जब आयकर की टीम ने नई दिल्ली में शिवकुमार के फ्लैट पर छापा मारा, और 8.59 करोड़ रुपये बेहिसाबी नकदी जब्त की. जिसके बाद उन पर और चार अन्य के खिलाफ आयकर अधिनियम 1961 की धारा 277 व 278 के तहत और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 (बी), 193 और 199 के तहत मामला दर्ज किया गया.