कर्नाटक कैबिनेट विस्तार के बाद नाराज कांग्रेसी विधायक थाम सकते हैं बीजेपी का दामन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एच.डी. कुमारस्वामी (Photo: IANS)

बेंगलुरु: कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज कई कांग्रेस विधायकों ने गुरूवार को शहर में अलग-अलग बैठकें की। बता दें कि पार्टी के जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है, उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी केसी वेणुगोपालऔर उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर से नाराजगी जाहिर की है. दूसरी तरफ खबर है कि कुछ असंतुष्ट विधायक बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं और कुछ कांग्रेस छोड़ने का मन लगभग बना चुके हैं. ऐसे में आनेवाले दिनों में बड़ा राजनीतिक ड्रामा एक बार फिर कर्नाटक में देखने को मिल सकता है. खबर है कि पुरे मामले में पार्टी हाइकमान विरोध के स्वर ऊंचे करने वाले नेताओं पर नजर रखे हैं और भविष्य में उनके लिए मंत्रीपद हासिल करना और भी मुश्किल हो सकता है.

ज्ञात हो कि सिद्धारमैया सरकार के दौरान कई अहम चेहरों को कांग्रेस ने इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है. इनमें एमबी पाटिल, रामलिंगा रेड्डी, आर. रोशन बेग, एचके पाटिल, तनवीर सैत, शमानुर शिवशंकराप्पांड सतीश जरखिहोली का समावेश है.

बताना चाहते है कि एमबी पाटिल के घर पर गुरुवार को बैठक हुई जिसमें नाराज विधायक शामिल हुए. जिसमे एमटीबी नागराज, सतीश झारखोली, के सुधाकर और रोशन बेग शामिल थे. झारखोली ने बैठक के बाद बताया कि कई नेता पार्टी को मजबूत करने की कोशिशों के बाद भी मंत्रीपद न दिए जाने से नाराज थे, इसलिए इस पर चर्चा की गई.